घर को बनाना हो बेहद खूबसूरत तो बगीचे को ऐसे करें अलंकृत - Wave City

घर को बनाना हो बेहद खूबसूरत तो बगीचे को ऐसे करें अलंकृत

घर को बनाना हो बेहद खूबसूरत तो बगीचे को ऐसे करें अलंकृत

ज़िन्दगी में जिस रफ़्तार से रहन सहन की परिभाषा बदलती जा रही है, ऐसे में अच्छा घर, अच्छे कपड़े, अच्छी नौकरी, गाड़ी, इत्यादि भी लोगों के लिए अनिवार्य हो गये हैं|

सबको अच्छा घर, आधुनिक जीवन शैली तो चाहिए ही, साथ-ही-साथ स्वास्थ्य के प्रति भी अब लोग सजग होते जा रहे हैं| ऐसे में एक चीज़ है जो आपके स्वास्थ्य, शान्ति और आपके आधुनिक और अच्छे घर और जीवन शैली के लिए आवश्यक है|

ये चीज़ है आपके घर में अच्छा और सुनियोजित बग़ीचा| घर में एक बग़ीचा जहां पेड़ पौधों के ज़रिये आपको शुद्ध और ताज़ी हवा देता है, उसके सुन्दर फूल और हरियाली जहां आपके मन को शान्ति देते हैं, वहीँ दूसरी तरफ ये बग़ीचा आपके घर की सुन्दरता में चार चाँद लगाता है और उसे एक आलीशान लुक प्रदान करता है|

लेकिन अच्छे घर और उसमें सुन्दर बगीचे के लिए आपको चाहिए एक ऐसी रिहायिशी परियोजना जो एक विकासशील जगह पर हो और जहां आपको सर्वोत्तम सुविधाएं भी मिल सकें ताकि आपका घर और जीवन शैली पूर्णत: बेहतर हो सके|

ऐसी एक रिहायिशी परियोजना है, Wave City जहां आपको सभी उच्चतम सुविधाएं से लैस घर मिल सकेंगे| यह रिहायिशी परियोजना गाज़ियाबाद के NH 24 पर निर्माणाधीन है जो अपने भीतर ही स्विमिंगपूल, बैडमिंटन कोर्ट, सेंट्रल कमांड सेन्टर, एक्सप्रेस बस सेवा, शॉपिंग मॉल, रेस्टोरेंट, जिम तथा और भी अनेकों सेवाएं को समेटे हुए है|

इससे भी ख़ास है कि यहाँ 4,500 एकड़ की भूमि पर बन रहे Wave City में 750 एकड़ में केवल हरित क्षेत्र ही मौजूद होगा, जो कि सिटी के पूरे वातावरण को शुद्ध एवं स्वच्छ रखेगा|

ऐसे में अगर आप यहाँ घर लेकर उसमें बग़ीचा बनाते हैं, तो आपके घर की शान और भी बढ़ जायेगी| साथ ही हम सभी यह भी जानते हैं कि पेड़ और पौधों की प्राकृतिक हरियाली जब आँखों के सामने आती है, तो ऐसे में मन ताज़गी और सुकून से भर जाता है|

आइये हम आपको बताते हैं कि आप अपने घर में बगीचे कैसे और कितने अधिक सुन्दर बना सकते हैं|

• यदि आपका अपना बड़ा घर है या आप Wave City में प्लॉट्स चुनते हैं, तो घर के बाहर छोटा सा तालाब बनवाकर उसके चारों ओर अतरंगी पौधे लगा सकते हैं| ये बेहद सुन्दर लुक देता है|

• घर के बाहर के गार्डन को आप बाज़ार में उपलब्ध लकड़ी के डिज़ाइन वाले या हरे रंग के नेट वाले बाड़े से सुरक्षित कर सकते हैं| बाज़ार में ऐसे कई लेटेस्ट बाड़े उपलब्ध होते हैं जिनसे आपके बगीचे की सुन्दरता और बढ़ जाती है|

• यदि आप Wave City में फ्लैट पसंद करते हैं तो उसमें भी आप एक छोटे और सुन्दर बगीचे को स्थान दे सकते हैं| मार्किट में कई तरह के हलके गमले और स्पेशल मिट्टी उपलब्ध होती है, जिससे गमले हलके रहते हैं और आप चाहें तो उन्हें लटका कर तथा कुछ विभिन्न प्रकार के पौधे लगाकर एक सुन्दर बग़ीचा तैयार कर सकते हैं|

• इसके अतिरिक्त बगीचे को सुन्दर बनाने हेतु आप रंग बिरंगे और आकर्षक दिखने वाले गमलों का भी प्रयोग कर सकते हैं|

• अगर आपके घर में बड़ी बालकनी या छत है या फिर सबसे नीचे के घर का आँगन है, तो आप लॉन भी बना सकते हैं| ये किसी भी बगीचे का सबसे सुन्दर हिस्सा होती है, जो आपको घर बैठे ही पार्क जैसा सुकून देती है|

• अपने गार्डन को आकर्षक बनाने के लिए आप कुछ सुन्दर और उत्तम गुणवत्ता के फूलों का भी सहारा ले सकते हैं|

इन सभी तरीकों का प्रयोग कर आप अपने बगीचे को सुन्दर और आकर्षक बना सकते हैं, जिससे आपके घर की खूबसूरती में चार चाँद लग जायेंगे|

यदि आप Wave City के हरित क्षेत्र के बारे में और अधिक विस्तार से जानना चाहते हैं या बगीचों को सुन्दर बनाने की और टिप्स पाना चाहते हैं, तो कमेंट बॉक्स द्वारा हमारे प्रतिनिधि को संपर्क कर सकते हैं|

घर में पालतू पशु हो तो कितना काम आता है खुला-बड़ा घर!

Share This Story, Choose Your Platform!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *