प्रधानमंत्री आवास योजना की इस नई गाइडलाइन से पहुंचेगा हर वर्ग को लाभ - Wave City

प्रधानमंत्री आवास योजना की इस नई गाइडलाइन से पहुंचेगा हर वर्ग को लाभ

प्रधानमंत्री आवास योजना की इस नई गाइडलाइन से पहुंचेगा हर वर्ग को लाभ

यदि अब तक आपका घर खरीदने का सपना पूरा नहीं हुआ, तो अब अवश्य पूरा होगा|
आप सोच रहे होंगे कैसे?
प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से|
दरअसल, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कुछ घर तो इस योजना में शामिल कर सस्ते दाम में दिए ही जा रहे हैं, लेकिन उसके अलावा कुछ और गाइडलाइनें भी जारी की गयीं थीं, जिनसे निम्न मध्यम वर्ग को और उसके अलावा भी और लोगों को स्वयं का घर खरीदने का स्वप्न देखने का मौका मिल गया है|
आप तो जानते ही होंगे कि Wave City के Dream Homes भी इसी योजना के अंतर्गत आते हैं, जिनकी कीमत अब मात्र 14.99 लाख रूपए से आरम्भ होती है| साथ ही यहाँ आपको अन्य कई सुविधाओं का लाभ उठाने का अवसर भी मिलेगा, जैसे कि एक्सप्रेस बस सेवा, माय सिटी एप, हाई टेक सुरक्षा, पार्किंग, 50 कम्युनिटी पार्क, वातानुकूलित जिम, स्विमिंग पूल, बैडमिंटन कोर्ट, शॉपिंग मॉल तथा और भी बहुत कुछ|
ये सब सुविधायें प्रधानमंत्री आवास योजना की सहायता से आपको केवल 14.99 लाख में मिल सकतीं हैं| इसी योजना के अंतर्गत और भी गाइडलाइंस हैं, जिनसे आपको अपना घर पाने में सहायता और आसानी होगी|
आइये ज़रा जानते हैं कि कौन सी गाइडलाइन हैं ये:
इस योजना के अंतर्गत इकोनॉमिकल वीकर सेक्शन यानि कि ई.डब्ल्यू.एस और लोअर इनकम ग्रुप यानि कि एल.आई.जी तथा और भी दो मिडल इनकम ग्रुपों को शामिल किया गया है|
प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 12 लाख रूपए तक की सालाना आमदनी वालों को 90 वर्ग मीटर और 18 लाख रूपए वार्षिक आय वालों को 110 वर्ग मीटर के घरों के लिए होम लोन लेने पर सरकार ने सब्सिडी देने की बात कही है|
यदि आपकी सालाना आय 12 लाख रूपए है तो आपको 9 लाख रूपए तक के लोन पर 4 प्रतिशत की सब्सिडी प्रदान की जायेगी| वहीँ दूसरी तरफ यदि आप वार्षिक 18 लाख रूपये तक कमाते हैं तो आपको 12 लाख तक के लोन पर 3 प्रतिशत की सब्सिडी मिलेगी| आप 20 साल तक के होम लोन पर इस सब्सिडी को प्राप्त कर सकते हैं|
ये घोषणा स्वयं प्रधानमंत्री द्वारा पिछले साल 30 दिसम्बर को की गयी थी| इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत वर्ष 2015 में 3 लाख रूपए और 6 लाख रूपए वार्षिक आय वालों को भी 15 साल का होम लोन लेने पर 6.5 प्रतिशत सब्सिडी का एलान किया गया था| लेकिन अब इसकी अवधि को भी बाकी ग्रुपों की ही तरह बढाकर 20 वर्ष कर दिया गया है|
क्या अब भी आप सोच रहे हैं? सोचिये मत, जल्द ही ‘अपने घर’ के स्वप्न को साकार करे|
Wave City में आपके परिवार की सुरक्षा और उनकी सुविधाओं को प्राथमिक स्थान दिया गया है| गाज़ियाबाद के NH 24 जैसी विकासशील जगह पर बन रहे Wave City में प्रत्येक 800 मीटर पर सी.सी.टी.वी. कैमरों द्वारा निगरानी, सेंट्रल कमांड सेन्टर द्वारा देखरेख व् कड़ी निगरानी, पर्याप्त पार्किंग और सभी विश्वस्तरीय सुविधायें मौजूद होंगी|
यहाँ आप Dream Homes, Wave Floors, Wave Executive Floors, Prime Floors और Plots में से अपने लिए कुछ भी चुन सकते हैं| और अब तो सरकार आपके लिए घरों की कीमतें भी कम कर रही है, साथ ही अब तो होम लोन में सब्सिडी भी मिल रही है|
अब सोचने में वक़्त बर्बाद न करें, जल्द ही Wave City में घर लेने के लिए निकल पड़ें| यदि आप प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में विस्तारपूर्ण जानकारी चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स के माध्यम में हमारे सलाहकार को संपर्क कर सकते हैं| वह सम्पूर्ण जानकारी आप तक पहुंचाएंगे|

Share This Story, Choose Your Platform!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *