वेव प्रोपफेस्ट- स्वमनोरथ केवल 8.4 लाख रूपये से शुरू - Wave City

वेव प्रोपफेस्ट- स्वमनोरथ केवल 8.4 लाख रूपये से शुरू

वेव प्रोपफेस्ट- स्वमनोरथ केवल 8.4 लाख रूपये से शुरू

इन चेहरों में आयी मुस्कराहट की कीमत हम समझते हैं
इस लिए केवल मकान नहीं
हम दिलों के आशियाँ बसाते हैं

स्वमनोरथ की अवधारणा
“प्रधानमंत्री आवास योजना” जिसमें सभी को वर्ष 2022 तक घर देने का संकल्प है, से प्रेरणा लेते हुए वेव सिटी ने “स्वमनोरथ” नाम की अफोर्डेबल आवासीय योजना लांच की है | इसके साथ ही वेव इंफ्राटेक की भी गणना उन बिल्डर्स में होने लगी है जो प्रधानमंत्री आवास योजना के अभियान में संकल्पबद्ध हैं |

स्वमनोरथ का विवरण
14 मंजिला स्वमनोरथ की 2 इमारतों में कुल 356 घर उपलब्ध होंगे | यह घर 1 BHK, 2BHK और 2BHK+स्टडी की श्रेणी में होंगे जिनके माप क्रमश: 343 स्क्वायर फ़ीट, 678 स्क्वायर फ़ीट, और 790 स्क्वायर फ़ीट हैं और कीमत 8.40 लाख, 13.10 लाख और 17.98 लाख रूपये है |

वेव सिटी के सेक्टर 6(पामवुड एन्क्लेव) और 57 मीटर की सड़क पर स्थित स्वमनोरथ की सुख-सुविधाएं बेमिसाल हैं, क्योंकि यहाँ रहने वाले नागरिकों के लिए सेंट्रल कमांड सेण्टर, स्मार्ट मीटरिंग, इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट, वेस्ट मैनेजमेंट, 24 घंटे सी.सी.टी.वी से निगरानी, मौसम सूचकांक, वाटर मैनेजमेंट, ऑप्टिक फाइबर कनेक्टिविटी जैसी अद्भुत सुविधाएं उपलब्ध होंगी |

स्थान के आकर्षण:
गाज़ियाबाद से गुजरते राष्ट्रीय राजमार्ग 24 के चौड़ीकरण का कार्य शुरू हो चुका है, जिसके कारण रा. राजमार्ग के आस-पास की प्रॉपर्टी की मांग में तेजी से वृद्धि हो रही है | इसी के साथ, आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर और दिल्ली, नॉएडा से सीधा एवं आसान मार्ग वेव सिटी के स्वमनोरथ को और अधिक लोकप्रिय बनाता है |

अफोर्डेबल प्रॉपर्टीज के साथ-साथ कनेक्टिविटी की अन्य सुविधाएं भी NH-24 पर स्थित वेव सिटी में निवेशकों को आकर्षित करती हैं, जैसे:
* दिल्ली से 30 मिनट की दूरी
* नॉएडा से 15 मिनट की दूरी
* प्रस्तावित मेट्रो स्टेशन से 5 मिनट की दूरी
* 105 कि.मी लंबे ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे के समीप

वेव प्रोपफेस्ट में आने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये|
स्थान: वेव सिटी सेल्स पवेलियन, राष्ट्रीय राजमार्ग-24
तिथि: 18 एवं 19 नवम्बर 2017
समय: प्रात: 10 से सांय 6 बजे तक

Share This Story, Choose Your Platform!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *