अपने घर में पालतू पशु की ऐसे करें देख-रेख - Wave City

अपने घर में पालतू पशु की ऐसे करें देख-रेख

अपने घर में पालतू पशु की ऐसे करें देख-रेख

आज के व्यस्त जीवन के बीच रिश्तेदारों को तो छोड़िये, परिवार के सदस्यों के पास भी एक – दूसरे के लिए ज्यादा समय नहीं होता| यदि थोड़ा समय मिल भी जाता है, तो परिवार के सब लोग अपने में ही व्यस्त होते हैं, ऐसे में कई बार हमें अपनी बात सुनाने के लिए भी कोई नहीं मिलता|
लेकिन अगर आपके घर में कोई पालतू जानवर है, तो आपको इस चीज़ की कोई शिकायत नहीं होगी| तोता, बिल्ली, कुत्ता हो या फिर कोई और पालतू जानवर आपकी हर बात सुनते भी हैं और प्रतिक्रिया भी देते हैं और उन्हें आपसे बदले में बस थोड़ा प्यार और देखभाल ही चाहिए होती है|
लेकिन अक्सर हम लोग इसलिए जानवर नहीं पालते क्योंकि हमारा घर थोड़ा छोटा या किराए का होता है या पालतू जानवर की बहुत अधिक देख रेख करनी पड़ती है|
अगर आप भी इन्हीं दोनों कारणों से पालतू जानवर को घर लाने की इच्छा को दबा रहे हैं, तो सुनिए| हमारे पास इन दोनों ही दुविधाओं का हल है|
अच्छे, किफायती और विश्वस्तरीय सुविधाओं से युक्त घर पाने के लिए हम आपको Wave City जाने की सलाह देंगे, जो गाज़ियाबाद के NH 24 पर निर्माणाधीन है| यहाँ आपको स्विमिंगपूल, कम्युनिटीहॉल, बैडमिंटन कोर्ट जैसी सुविधाओं के साथ आवागमन और हाई टेक सुरक्षा जैसी सुविधायें भी दी जायेंगी|
और आप शायद यकीन न करें, लेकिन सर्वोच्च सुविधाओं को अपनाने वाली इस हाई-टेक सिटी Wave City में घरों की कीमत मात्र 14.99 लाख रूपए से आरम्भ होती है| इसके अतिरिक्त आपको फ्लैट, विला या प्लाट कुछ भी खरीदना हो तो उसके लिए होम लोन भी आपको आसान दरों पर मिल सकता है|
अब तो आपको किराए के घर के चलते पालतू जानवर खरीदने की इच्छा नहीं मारनी पड़ेगी| इसके अलावा हम आपको आपके पालतू जानवर की देखरेख के कुछ आसान तरीके भी बताते हैं, ताकि आपको कोई समस्या न आये|
• सबसे पहले आवश्यक है कि आप अपने पालतू जानवरों का टीकाकरण अवश्य करवाएं| इन्हें भी बीमारियाँ और एलर्जी होतीं हैं| यदि आप अपने पालतू जानवर की बीमारियों से अवगत हैं तो बहुत अच्छा है, लेकिन यदि आप नहीं जानते कि उन्हें क्या हुआ है, तो बीमारी का पता चलते ही उन्हें अस्पताल में अवश्य दिखायें|
• शुद्ध वातावरण जितना आपके छोटे बच्चों के लिए आवश्यक है, उतना ही अधिक आवश्यक इन पालतू जानवरों के लिए भी है| धूल, मिट्टी और गंदगी से जानवरों को भी इन्फेक्शन और बीमारी हो सकती हैं|

• पालतू जानवर को भूल से भी कभी घर में अकेला न छोडें, कोई भी विपदा आपसे पूछकर नहीं आएगी| किसी भी समय आपके पालतू जानवर को आपकी ज़रूरत पड़ सकती है| यदि आपको किसी कारणवश कहीं जाना भी है तो इन्हें अपने पड़ोसियों या रिश्तेदारों के यहाँ छोड़कर जाएँ|
• पालतू जानवरों को दिन में 3 से 4 बार बाहर ले जाना भी आवश्यक है| लगातार और रोज़ ऐसा करने से आप उन्हें ट्रेन भी कर सकते हैं, ताकि वह घर गन्दा न करें|
• पैट के लिए सम्पूर्ण आहार भी अत्यावश्यक है| जिस तरह हमें दाल, रोटी, हरी सब्ज़ियों से अलग अलग पोषक तत्व मिलते हैं, उसी प्रकार जानवरों का भी पौष्टिक आहार होता है, जो आपको आसानी से बाज़ार में मिल जायेगा |
• इन सब चीज़ों के अलावा सबसे महत्वपूर्ण चीज़ है पालतू जानवर को प्यार और महत्व देना| परिवार के अन्य सदस्यों की ही तरह जानवर भी आपकी प्यार और अटेंशन चाहता है| जितना प्यार आप उसे देंगे, उससे कहीं ज्यादा प्यार आपको उससे बदले में मिलेगा|
इन छोटी छोटी टिप्स को अपनाकर आप अपने घर के पालतू जानवर की देख रेख बड़ी आसानी से और बेहतर तरीके से कर सकेंगे| तो अब आपकी पालतू जानवर रखने की इच्छा अधूरी न रह जाए|
Wave City में चुनिए किफायती दामों में सर्वोत्तम सुविधाओं से लैस घर जहां आपको और आपके पालतू पशु को मिल सके शुद्ध और हरा-भरा वातावरण |
अगर आप इसी तरह की और भी टिप्स या बातें जानना चाहते हैं, तो मेसेज बॉक्स के माध्यम से हमें संपर्क कर सकते हैं|

Share This Story, Choose Your Platform!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *