जानिये राज और रोशनी ने क्यों लिया Wave City में प्लाट लेने का निर्णय - Wave City

जानिये राज और रोशनी ने क्यों लिया Wave City में प्लाट लेने का निर्णय

जानिये राज और रोशनी ने क्यों लिया Wave City में प्लाट लेने का निर्णय

रोशनी एक लेखिका के तौर पर घर से अपना काम करती हैं और राज का अपना गारमेंट्स का बिज़नेस है| ये दोनों एक लम्बे वक़्त से एक अच्छे घर की तलाश में थे, जो खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही थी|
दरअसल, राज और रोशनी के साथ उनके बच्चों के अलावा, उनके बूढ़े माँ बाप और एक पालतू कुत्ता भी रहता है| उनके छोटे बच्चों को खेलने के लिए, बढ़े-बूढों को स्वच्छ वातावरण के लिए एक बड़े और खुले घर की तलाश थी, जिसके चलते उन्हें कोई भी घर पसंद नहीं आ रहा था|
फिर उन्होंने इन्टरनेट पर Wave City के बारे में पढ़ा और यहाँ बन रहे विभिन्न प्रकार के घरों को देखने चले आये| कीमतों और सुविधाओं के अनुसार तो उन्हें यहाँ घर बेहद पसंद आये लेकिन अपने परिवार के अनुसार नहीं|
इसके बाद उन्हें यहाँ के प्रतिनिधि द्वारा Wave City में प्लॉट्स की जानकारी मिली, जिसके बारे में सुनते ही उन्होंने प्लॉट्स वाली साइट पर जाना चाहा|
राज और रोशनी अब तक कई फ्लैट्स और प्लॉट्स देख चुके थे, लेकिन उन्होंने Wave City में प्लाट लेना तय कर लिया क्योंकि यह प्लाट उन्हें एक विकसित जगह पर और एक Hi-Tech सिटी में मिल रहा था|
उन्हें एक बड़ा घर चाहिए था जो वो Wave City में मिल रहे प्लाट पर अपनी इच्छानुसार बना सकते थे, जहां उनके बच्चों, बुजुर्गों और घर के पालतू जानवर को बेहतर स्पेस मिल सके| और साथ ही उन्हें अपने बच्चों और माता-पिता की सुरक्षा की जो चिंता थी जो Wave City में बन रहे सेंट्रल कमांड सेन्टर द्वारा दूर हो गयी|
इसके साथ ही इस प्लाट पर बने घर को वह आगे अपने बच्चों की जरुरत के अनुसार विकसित कर सकते हैं| बुजुर्ग माता-पिता को जैसा खुला वातावरण चाहिए वैसा घर बनाकर उन्हें दे सकते हैं| साथ ही अपने सम्पूर्ण परिवार को Wave City में उपलब्ध बेहतर सुविधायें भी प्रदान कर सकते हैं|
दोनों यह जानकर भी खुश थे कि Wave City के भीतर और आस-पास नामी स्कूल भी हैं, जिससे उनके बच्चों को शिक्षा पाने के लिए कहीं दूर नहीं जाना पड़ेगा| इसके अलावा Wave City में निर्माणाधीन शॉपिंगमॉल, सुपरमार्केट व रेस्टोरेंट उनकी अन्य ज़रूरतों के लिए Wave City के भीतर ही मौजूद होंगे|
साथ ही राज का ऑफिस दिल्ली में स्थित था, जो यहाँ से केवल आधे घंटे की दूरी पर है| राज और रौशनी के बाद उनके बच्चे और माता पिता भी यह जगह देखने आये और उन्हें भी यहाँ का वातावरण बेहद पसंद आया| बड़े-बूढ़े और बच्चों के लिए यहाँ कई पार्क हैं, मनोरंजन के साधन भी यहाँ आने वाले समय में उपलब्ध होंगे| शरीर को निरोगी रखने के लिए यहाँ 750 एकड़ की भूमि पर केवल हरियाली मौजूद है|

अपने बच्चों और माता- पिता की ख़ुशी को देखते हुए राज और रोशनीWave Cityमें प्लाट ले चुके थे, जिसके लिए उन्होंने लोन भी ले लिया और एक आर्किटेक्ट से अपने घर का डिज़ाइन भी तैयार करवा रहे हैं| वहीँ इन दोनों के बच्चे अपने नए और खुले घर में जल्द से जल्द पहुँचने को उत्सुक हैं जैसे कि बच्चे किसी नयी चीज को खरीदने से पहले होते हैं|
यदि आप भीWave City में प्लाट के बारे में जानकारी चाहते हैं, तो हमारे प्रतिनिधि को संपर्क कर सकते हैं| वह आपको प्लाट से सम्बंधित सारी उचित जानकारी प्रदान करेंगे, और आपके जीवन का सबसे सुखद निर्णय लेने में आपको सहायता करेंगे|
अनुज और मनीषा ने घर और व्यवसाय दोनों के लिए चुना Wave City

Share This Story, Choose Your Platform!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *