बच्चों को तैयार कीजिये बेहतर भविष्य के लिए-Wave City में - Wave City

बच्चों को तैयार कीजिये बेहतर भविष्य के लिए-Wave City में

बच्चों को तैयार कीजिये बेहतर भविष्य के लिए-Wave City में

सभी माता- पिता अपने बच्चों के भविष्य के प्रति चिंतित रहते हैं | वे चाहते हैं कि उन्हें अच्छे संस्कार, अच्छी शिक्षा मिले तथा उनके मनोरंजन और शारीरिक विकास हेतु खेल-कूद की भी पर्याप्त सुविधा हो | इन सबसे बढ़कर हर माता- पिता ये चाहते हैं कि ये सारी सुविधाएं उनके बच्चों को घर के नज़दीक ही मिल जायें, किन्तु हमेशा ऐसा संभव नहीं हो पता है | अधिकतर, स्कूल और खेल-कूद का स्थान या पार्क घर से थोड़ी दूरी पर स्थित होते हैं | यदि अन्य गतिविधियों के लिए जाना हो तो भी अलग-अलग जगह पर ही संभव हो पाता है | मगर अब आप अपने बच्चों के बेहतर भविष्य की तैयारी के लिए गाज़ियाबाद में स्थित Wave City को चुन सकते हैं क्योंकि यहाँ आपको स्कूल, पार्क, स्विमिंग पूल, हरित-क्षेत्र जैसी सुविधाएं सब एक ही जगह पर मिलेंगी |

Wave City की सबसे ख़ास बात यह है कि यह नेशनल हाईवे 24 जैसी जगह पर स्थित है तथा दिल्ली और नोएडा से कुछ ही दूरी पर है | यह 4500 एकड़ में फैला है | यहाँ आपको उचित कीमत पर अच्छे घर तो मिलेंगे ही, अपितु सारी विश्वस्तरीय सुविधाएं भी आपके लिए तुरंत उपलब्ध होंगी |

अब सपने होंगे Wave City के साथ सच, जहाँ मिलेंगे सबके लिए सर्वश्रेष्ठ घर–क्लिक कीजिये

Wave City के नज़दीक ही, बच्चों के लिए अच्छे प्ले स्कूल तथा माध्यमिक व् उच्च माध्यमिक शिक्षा हेतु प्रसिद्ध स्कूल एवं कॉलेज भी उपस्थित हैं | कई सारे ऐसे विद्यालय ऐसे भी हैं जहां प्ले स्कूल से लेकर उच्च माध्यमिक स्तर तक की पूरी शिक्षा दी जाती है | ऐसे कुछ विद्यालयों के नाम हैं एल. के. इंटरनेशनल स्कूल,
गुरुकुल स्कूल, रयान इंटरनेशनल स्कूल इत्यादि | यह सभी विद्यालय Wave City के सिर्फ 5 से 7 किलोमीटर के दायरे में उपस्थित हैं |

इसके अलावा, वेव सिटी के आस-पास बहुत सारे स्कूल और कॉलेज हैं जो भविष्य में वेव सिटी के निवासियों का जीवन आसान बनाएंगे और युवा पीढ़ी को उच्च एवं बेहतर शिक्षा देने का कार्य करेंगे:

• न्यू एरा कॉलेज ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी
• सिल्वर लाइन प्रेस्टीज स्कूल
• शिवा इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडीज
• हाई-टेक इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी
• सरस्वती कॉलेज ऑफ़ प्रोफेशनल स्टडीज
• अजय कुमार गर्ग इंजीनियरिंग कॉलेज
• रॉयल कॉलेज ऑफ़ लॉ
• इनमैनटेक इंस्टिट्यूट
• आई. एम. एस. इंजीनियरिंग कॉलेज

इनके अलावा स्कूल से लौटने पर या अवकाश के दिनों में आपके बच्चों के मनोरंजन तथा शारीरिक विकास को ध्यान में रखते हुए Wave City में स्विमिंग पूल, बैडमिंटन कोर्ट तथा हरे- भरे व् सुनियोजित पार्कों की भी पूर्ण व्यवस्था की गई है | यहाँ का सेंट्रल पार्क 37 एकड़ में फैला हुआ है, जो Wave City के निवासियों के मनोरंजन एवं क्रीड़ा के लिए बेहतरीन स्थान है

परिवार Wave City में पूर्ण रूप से सुरक्षित रहेंगे | यहाँ के सेंट्रल कमांड सेन्टर को पूरी सिटी की सुरक्षा एवं प्रबंधन की जिम्मेदारी सौंपी गयी है | आप अपने बच्चों के साथ अधिकतम समय व्यतीत कर सकें इसीलिए Wave City में रहने वाले लोगों के लिए My City App भी है | My City App की सहायता से आप घर बैठे ही अपने बिजली, पानी के बिल भर सकते हैं तथा यह App आपको आस-पास के ट्रैफिक की भी उचित जानकारी देता है जिससे आपका समय कभी व्यर्थ नहीं जाता |

Wave City में हर वह प्राथमिक सुविधा उपस्थित है जो आपको चाहिए, साथ ही यहाँ वह सारी विश्व स्तरीय सुविधाएं भी मिलेंगी जो सर्वाधुनिक हों और बच्चों के बेहतर विकास में सहायक हों |

यह भी पढ़ें: बजट वाले घर- जो हैं सभी सुख-सुविधाओं से परिपूर्ण

यदि आप चाहें तो आज ही Wave City में जाकर इन सब सुविधाओं का निरीक्षण कर सकते हैं, इसके अलावा सभी प्रकार की जानकारी भी आप Wave City के प्रतिनिधि से प्राप्त कर सकते हैं | इससे आप स्वयं को संतुष्ट पाएंगे और अपने परिवार के बेहतर भविष्य का निर्णय आसानी से ले पाएंगे |

Wave City से सम्बंधित अधिक जानकारी हेतु आप हमें नीचे दिए गए फॉर्म को भर- कर अपना सन्देश भेज सकते हैं | Wave City के प्रतिनिधि निवेश एवं रियल एस्टेट से सम्बंधित आपके सभी प्रश्नों का उत्तर देने में सक्षम हैं |

Share This Story, Choose Your Platform!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *