इन टिप्स की सहायता से लें बेहतर घर खरीदने का निर्णय - Wave City

इन टिप्स की सहायता से लें बेहतर घर खरीदने का निर्णय

इन टिप्स की सहायता से लें बेहतर घर खरीदने का निर्णय

घर खरीदना हमारे जीवन के महत्वपूर्ण निर्णयों में से एक होता है और हम में से कोई यह नहीं चाहता कि यह निर्णय भविष्य में किसी भी कारण से गलत सिद्ध हो | हम सभी अपने परिवार के लिए बेहतर चीज़ ही चाहते हैं, अतः घर खरीदने से पहले लोग कई प्रॉपर्टी देखते हैं जिनमें से वे अपने अनुसार बहुत सोच समझ कर बेहतर घर ही चुनने का प्रयत्न करते हैं| फिर भी किसी जानकारी के अभाव के कारण यह निर्णय गलत न हो इसीलिए हमें यह चीज़ें भी ध्यान रखनी चाहिए |

इन चीज़ों के लिए हम आपको दिल्ली में रहने वाली एक दंपत्ति-अमन व् इशिता की कहानी बताते हैं |

अमन व् इशिता दिल्ली में किराए पर रहते थे तथा नॉएडा में काम करते थे | यह दोनों अपने लिए एक बेहतर घर की तलाश में थे परन्तु समय के अभाव के कारण उन्हें घर देखने का ज्यादा समय नहीं मिलता था | उन्होंने अपने एक मित्र जो प्रॉपर्टी एजेंट भी थे उनसे सलाह ली | उन्होंने उन्हें कुछ चीजें बतायीं |

1. अपने भविष्य को ध्यान में रखकर प्लान बनाइये:
अमन व् इशिता का बजट 40-45 लाख रूपए का था और वह लोन के ज़रिये घर लेना चाहते थे | उनके मित्र ने उन्हें सलाह दी कि अक्सर हम होम लोन की सहायता से घर लेते हैं, परन्तु भविष्य को ध्यान में नहीं रखते | हम केवल इतना देखते हैं कि जगह व् घर कैसा है, भविष्य में यहाँ क्या लाभ मिल सकता है तथा सार्वजनिक सुविधायें आस-पास हैं या नहीं, इत्यादि| हमें यह जानना भी आवश्यक है कि होम लोन की कितनी रकम आपको हर महीने देनी होगी तथा इसके बाद एक उचित अनुमान लगाना होगा कि आपका घर खर्च कितना रहेगा जिसमें आप आराम से गुज़ारा कर सकें |

2. जगह का महत्व –
अमन व् इशिता एक ऐसा घर चाहते थे जहाँ स्वच्छता हो तथा वातावरण अच्छा हो, जहां वह अपने परिवार को बढ़ाने का विचार के सकें| उनके मित्र ने उन्हें गाज़ियाबाद में घर देखने की सलाह दी क्योंकि आने वाले कुछ वर्षों में गाज़ियाबाद स्मार्ट सिटी में परिवर्तित होने जा रहा है साथ ही यहाँ विकास तेज़ी से हो रहा है |

3. गुणवत्ता की जांच-
अमन व् इशिता के मित्र ने उन्हें Wave City का सुझाव दिया, साथ ही यह भी बताया कि यहाँ केवल घर ही नहीं मिलेगा बल्कि यह जगह अपने आप में एक अत्याधुनिक शहर है जहां आपको हर सुविधा मिलेगी | इसके अतिरिक्त अपने निर्णय पर किसी प्रकार का संदेह न हो इसलिए आप यहाँ के निर्माणाधीन घरों को जाकर देख सकते हैं जिससे कंस्ट्रक्शन मटेरियल की गुणवत्ता को भी आप परख सकेंगे |

4. यातायात सुलभता –
आप जहां भी घर लेने के इच्छुक हैं वहाँ से यातायात कितना सुलभ है यह जानना भी आवश्यक है, इसीलिए अमन व् इशिता के मित्र ने उन्हें गाज़ियाबाद की Wave City से यातायात के साधन जानने की भी सलाह दी ताकि कहीं भी आने जाने में कोई परेशानी न हो |

5. पारदर्शी व् सही जानकारी के साथ घर खरीदें –
इसके पश्चात उनके मित्र ने उन्हें Wave City के सलाहकारों से मिलने की सलाह दी और जानकारी को बारीकी से समझने के पश्चात ही घर खरीदने का निर्णय लेने को कहा | इसके बाद सभी जानकारी को पाने के बाद अमन व् इशिता ने सहर्ष Wave City में अपना एक अपार्टमेंट बुक किया जो कुछ ही समय में तैयार होने वाला है |

इन सभी छोटी छोटी चीज़ों की जानकारी तथा किसी एक्सपर्ट की सलाह के साथ घर खरीदने का निर्णय लेना उचित रहता है ताकि आपका तथा आपके परिवार का भविष्य सुखद हो |

Share This Story, Choose Your Platform!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *