Wave City की प्राथमिक सुविधाओं ने बनाया इनकी जिंदगी को खुशहाल - Wave City

Wave City की प्राथमिक सुविधाओं ने बनाया इनकी जिंदगी को खुशहाल

Wave City की प्राथमिक सुविधाओं ने बनाया इनकी जिंदगी को खुशहाल

वंदना और ललित अपने दो बच्चों के साथ दिल्ली में स्थित रोहिणी में रहते थे | उनके बच्चे वहीँ पास के स्कूल में शिक्षा प्राप्त कर रहे थे | वंदना अपने दिन प्रतिदिन के जीवन से बहुत परेशान थी क्योंकि रोहिणी जैसी जगह में उनके परिवार को पूर्ण रूप से प्राथमिक सुविधाएँ भी नहीं मिल पा रहीं थीं |

वंदना और ललित जिस जगह पर रहते थे वहाँ अक्सर रात को बिजली के चले जाने से उनको बच्चों के साथ रहते हुए बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था | फलस्वरूप, वंदना को सुबह नाश्ता बनाने में, ललित को दफ्तर जाने में और बच्चों को स्कूल जाने में रोज़ देरी होती थी | बाकी की कमी वहाँ के यातायात के साधन पूरी कर देते थे क्योंकि न तो वहाँ वक़्त पर कोई बस मिलती थी न ही कोई रिक्शा|

दिल्ली की छोटी-छोटी गलियों से परे आपकी खुशियों का ठिकाना

वंदना और ललित रोज़ की इन कठिनाइयों से निजात पाना चाहते थे क्योंकि अब इन असुविधाओं का सीधा असर उनके बच्चों की शिक्षा पर पड़ रहा था | उन दोनों ने अपने कई मित्रों से इस विषय में चर्चा की तो उनके एक मित्र ने उन्हें NH – 24 गाज़ियाबाद में स्थित Wave City के बारे में बताते हुए उन्हें परामर्श दिया कि उन्हें अपना रोहिणी का घर बेचकर, Wave City में घर ले लेना चाहिए | उन्होंने बताया की वह खुद भी Wave City में घर ले चुके हैं और अपने इस निर्णय से बहुत प्रसन्न हैं |

उनके मित्र ने उन्हें यहाँ मिलने वाली सभी प्राथमिक सुविधाओं से अवगत करवाया | जैसे कि, Wave City में 24 घंटे बिजली की सुविधा तो है ही साथ ही 24 घंटे जल और सुरक्षा की भी व्यवस्था है | किसी भी निवासी को आवागमन में कठिनाई न हो इसके लिए Wave City ने स्वचालित ट्रैफिक लाइट की भी व्यवस्था की है | इसके अलावा यहाँ सुबह से रात तक बसों की तथा बी. आर.टी. कॉरिडोर की भी अच्छी व्यवस्था की गयी है |

Wave City में सभी आधुनिक सुख सुविधाएँ भी उपलब्ध है जैसे - स्विमिंगपूल, बैडमिंटन कोर्ट, कम्युनिटी हॉल, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, आटोमेटिक पार्किंग व्यवस्था इत्यादि | Wave City में आम नागरिक की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए 750 एकड़ में सिर्फ हरियाली को जगह दी गयी है जिसमें से 37 एकड़ में सेंट्रल पार्क बना हुआ है |

दौड़-धूप और थकान भरे दिन के बाद Wave City में होगी सुकून की शाम

वंदना और ललित के मित्र ने उन्हें यहाँ के नजदीकी अस्पतालों व स्कूलों की भी जानकारी दी तथा यहाँ निर्मित Wave Galleria के बारे में भी बताया, जहां इन्वेस्टमेंट के लिए वो लोग कमर्शियल स्पेस यानि दुकान और ऑफिस भी आप खरीद सकते हैं | Wave Galleria को दिन-प्रतिदिन की खरीदारी के लिए व Wave City के नागरिकों की सुलभता के लिए बनाया गया है | उन्होंने यह भी बताया कि यहाँ सेंट्रल कमांड सेन्टर की भी स्थापना की गयी है जो Wave City में निर्मित सभी घरों को सुरक्षा प्रदान करने में सक्षम है | यदि आप अपने घर पर मौजूद भी नहीं हैं, तो भी हर आपातकालीन स्थिति में यह आपके घर को सुरक्षित रखेगा |

इसके पश्चात उनके मित्र ने उन्हें यह भी जानकारी दी कि यह सारी सुविधाएं उन्हें मात्र 16 लाख रूपए में मिल सकती हैं | यह सुनकर वंदना और ललित को एहसास हो गया कि उन्हें अपना पुराना घर बेचकर Wave City में एक अच्छा घर मिल सकता है, जहां न सिर्फ उनकी जरूरतें पूरी हो सकती हैं बल्कि उनके बच्चों की बेहतर परवरिश भी हो सकती है| तत्पश्चात उन दोनों ने यह तय किया की वह मौका पाते ही Wave City के प्रतिनिधि से मिलेंगे और यहां घर बुक करवाने के प्रक्रिया के बारे में जानेंगे |

Wave City की विश्व-स्तरीय सुविधाओं पर एक दृष्टि

संपर्क करने के उद्देश्य से ललित जी ने हमारे ब्लॉग पर अपना मैसेज शेयर किया और लिखा कि "Wave City के बारे में जानकर प्रसन्नता हुई, कृपया मुझे अधिक जानकारी उपलब्ध करवाई जाये" | तत्पश्चात Wave City के प्रोडक्ट एक्सपर्ट ने उन्हें कॉल कर के निम्नलिखित जानकारी दी, जिसके बाद ललित और वंदना रविवार के दिन अपने बच्चों के साथ Wave City आये |

Wave City के प्रतिनिधि द्वारा दी गयी जानकारी मुख्य रूप से निम्नलिखित बिंदुओं पर केंद्रित थी:

1. Wave City का कन्स्ट्रकशन प्लान

2. घर के कीमतें

3. मुख्य सुविधाएं

4. भविष्य में मूल्य वृद्धि की सम्भावनाएं

5. फ्लोर प्लान और ओपन एरिया

6. NH 24 पर स्थित होने के लाभ

यदि आप भी या आपके कोई सम्बन्धी Wave City के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहें तो आप हमारे प्रतिनिधि को मैसेज लिख सकते हैं और वंदना व ललित की तरह अपने जीवन को खुशहाल बना सकते है ।

Share This Story, Choose Your Platform!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *