इन टिप्स को अपनाकर रखिये अपने घर के नज़दीकी वातावरण को शुद्ध - Wave City

इन टिप्स को अपनाकर रखिये अपने घर के नज़दीकी वातावरण को शुद्ध

इन टिप्स को अपनाकर रखिये अपने घर के नज़दीकी वातावरण को शुद्ध

आज दफ्तर से घर आते समय हवा में इतना प्रदूषण और धुंआ था कि सांस लेना मुश्किल हो गया, और उस पर भारी ट्रैफिक और गाड़ियों के शोर ने मुश्किल और बढ़ा दी| वैसे ये हाल तो रोज़ ही होता है! और ऐसे में रोज़ मन करता है कि एक अच्छा सा घर हो जिसके चारों तरफ सिर्फ हरियाली हो, साफ़ सफाई हो,शान्ति हो और शुद्ध हवा हो|
मैं और आप हम सभी ऐसा सोचते हैं और प्रदूषण के लिए पूरी दुनिया को जिम्मेदार ठहरा देते हैं| क्या इस दुनिया में हम शामिल नहीं हैं? चलिए मान लेते हैं कि हम प्रदूषण नहीं बढ़ाते, लेकिन क्या हम उसे कम करने के लिए कुछ कर रहे हैं? कोई योगदान दे रहे हैं? सच तो यह है कि हमें अपनी रोज़ मर्रा की ज़िन्दगी में इतनी फुर्सत ही नहीं है| लेकिन यदि हम सभी अपनी रोज़ मर्रा की ज़िन्दगी में केवल छोटे छोटे से कार्यों में बदलाव लाएं, तो भी वातावरण को शुद्ध रखा जा सकता है, कम से कम स्वयं को संतुष्टि तो दी ही जा सकती है|
क्या आप जानते हैं कि Wave City में आपको ऐसे घर मिलने वाले हैं जो चारों तरफ से हरियाली से घिरे हुए होंगे और स्वच्छ पर्यावरण का आनंद वहाँ लिया जा सकेगा |
यह वही सर्वोत्तम सुविधाओं से युक्त Wave City है जो गाज़ियाबाद के NH 24 पर बन रहा है| यूँ तो यहाँ हरियाली और शुद्ध वातावरण के लिए बिल्डर पहले से ही कार्य कर रहा है, लेकिन यदि आप भी ये छोटे छोटे बदलाव अपनी दिनचर्या में लायेंगे तो वातावरण और भी अधिक शुद्ध होगा और प्रदूषण भी घटेगा|
• सबसे पहले आप बिजली से चलने वाली चीज़ों का उपयोग घर में कम करें जैसे कि इलेक्ट्रिक चूल्हा, वाशिंग मशीन इत्यादि| इसके अलावा कोशिश यह करें कि आप बिजली, सोलर पॉवर द्वारा एकत्रित करें|
• अपनी गाड़ी का भी इस्तेमाल धीरे धीरे कम करें, या तो कार पूल का इस्तेमाल करें या सार्वजनिक वाहनों का| यदि वाहन घटेंगे, तो प्रदूषण स्वत: ही कम हो जाएगा|
• गाड़ी के एसी का उपयोग सावधानी पूर्वक करें| यदि आपके कार के ए.सी. में लीकेज है तो वह पृथ्वी की ओजोन की परत को नष्ट करने का कार्य करता है| उसे तुरंत ठीक करायें|
• वूडन स्टोव का इस्तेमाल न करें| यह ज्यादा प्रदूषण फैलाता है जो आपके पूरे परिवार के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक सिद्ध हो सकता है|
• Wave City में तो 750 एकड़ का हरित क्षेत्र है ही, लेकिन यदि आप कहीं और रह रहे हैं तो अपने घर के आस-पास पेड़ अवश्य लगायें जिनसे आपको ताज़ा हवा और श्वास मिल सके|
• घर की कई चीज़ों को साफ़ करने में सिरका,नींबू और बेकिंग सोडा बेहद कारगर हैं जैसे कि कोई बर्तन, कपड़ों पर लगा दाग, बाथरूम का फर्श इत्यादि| इसीलिए आप केमिकल और पेस्टिसाइड का प्रयोग न कर इन प्राकृतिक चीज़ों का इस्तेमाल कर सकते हैं|
• आपको पर्यावरण हेतु अपने घर से निकलने वाले कचरे पर भी ध्यान देना चाहिए, जो कचरा रीसायकल हो सके उसे अलग से डालना चाहिए और जिसको सड़ाकर प्राकृतिक खाद बनती हो, उसे अलग से डालें| हम आपको बता दें कि Wave City में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट की व्यवस्था भी होगी|
• इसके अलावा आप अपने खाने की सब्जियां जैसे कि टमाटर, मिर्ची, धनिया, बैंगन, मटर, गोभी, इत्यादि की पैदावार अपने घर के बाहर एक छोटे से बगीचे में कर सकते हैं| इससे आप पर्यावरण को शुद्ध बनाने में अपना योगदान भी दे सकेंगे और ताज़ी व् शुद्ध सब्जियां आपके भोजन में शामिल होंगी|
ये सभी उपरोक्त कार्य कोई मुश्किल नहीं हैं, केवल आपको अपनी दिनचर्या में थोड़ा सा बदलाव लाना होगा और यदि प्रत्येक मनुष्य यह कर पाए तो प्रदूषण बहुत हद तक कम हो जाएगा|
इसी के साथ-साथ Wave City जिसमें एक बहुत बड़ा क्षेत्र हरित-क्षेत्र के लिए आरक्षित है, में आप घर लेते हैं तो आप एक शुद्ध एवं प्रदूषण-रहित वातावरण में अपना जीवन यापन कर सकते हैं| Wave City में घर खरीदना एक शुद्ध एवं साफ़ जीवन की तरफ बढ़ाया हुआ एक कदम है| अधिक जानकारी के लिए आप हमें संपर्क कर सकते हैं|
जानिये पूर्वोत्तर दिशा में बने Wave City के घर क्यों है आपके लिए शुभ

Share This Story, Choose Your Platform!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *