किराए पर रहने से क्यों बेहतर है खुद का घर खरीदना! - Wave City

किराए पर रहने से क्यों बेहतर है खुद का घर खरीदना!

किराए पर रहने से क्यों बेहतर है खुद का घर खरीदना!

एक घर होना हम सभी की जरुरत है फिर चाहे वह किराए का हो या फिर हमारा अपना | भारत के कई क्षेत्रों से लोग दिल्ली तथा मुंबई जैसे शहरों की तरफ एक अच्छे रोज़गार की तलाश में आते हैं फिर धीरे-धीरे वह यहीं अपना घर बसा लेते हैं परन्तु उनमें से अधिकतर लोग हमेशा किराए के घर में ही रहते हैं, जिसका कारण है घरों की अधिक कीमतें | लोगों को किराया देना, स्वयं का घर खरीदने से सुलभ प्रतीत होता है परन्तु क्या यह वास्तव में भी सही है?

इसका जवाब है नहीं, क्योंकि किराए के तथा स्वयं के घर होने को लेकर कई ऐसी बातें हैं जिनसे हम सभी अपरिचित से हैं | आइये जानते हैं कि वो कौन सी बातें या कारण हैं जो हमें बताते हैं कि स्वयं का घर खरीदना किराए पर रहने से कहीं बेहतर है |

1. आप अपने घर को अपने अनुसार बनवा भी सकते हैं और बाद में इसका विस्तार भी करवा सकते हैं | उदाहरण के लिए यदि आपको हॉल ज्यादा बड़ा लगता है तो आप वहाँ एक दीवार लगवाकर एक कमरा भी बना सकते हैं जबकि किराए पर रहने वालों के पास यह विकल्प नहीं होता |

2. स्वयं का घर होने पर आप एक ही बार जगह के अनुसार बढ़िया फर्नीचर ले सकते हैं | दूसरी तरफ यदि आप किराए पर रहते हैं तो आपको साधारण फर्नीचर से ही काम चलाना पड़ता है जो किसी भी कमरे में आराम से आ जाए | साथ ही घर बदलने में कई बार फर्नीचर टूट भी जाता है जिससे वह ज्यादा समय तक आपके काम नहीं आ पाता |

3. आज के समय में आप स्वयं का घर बैंक लोन की सहायता से आसानी से ले सकते हैं | जहां आप एक अच्छे घर के लिए 20 से 25 हज़ार तक की रकम किराए के घर के लिए अदा करते हैं | इतने ही रुपयों की ई.एम. आई. बनवाकर आप स्वयं के घर के मालिक बन सकते हैं | इसके अतिरिक्त आप चाहें तो घर के एक छोटे कमरे को किराए पर देकर आपकी आमदनी का एक और स्त्रोत भी आरम्भ हो सकता है |

4. स्वयं का घर होने से सबसे बड़ा लाभ यह है कि आपका देय किराया तो हर साल बढ़ता रहेगा और साथ ही मकान मालिक किन्हीं कारणों से आपको घर छोड़ने के लिए भी कह सकता है, इसीलिए खुद का घर आपको अपने अनुसार रहने की स्वतंत्रता देता है |

5. इसके अतिरिक्त और भी कई चीज़ें हैं जो एक किरायेदार नहीं कर सकता जैसे कि घर को अपने अनुसार रँगना, घर को सुन्दर बनाने के लिए कुछ छोटे छोटे बदलाव करना और सबसे महत्वपूर्ण आप उस घर को अपना घर कभी नहीं समझ सकते |

इस तरह के कई बंधन होते हैं जो एक किरायेदार को झेलने पड़ते हैं क्योंकि वह किसी और के घर में रह रहा होता है | यदि आप भी इन सब बंधनों से मुक्त होकर एक अच्छी जगह पर अपना स्वयं का घर खरीदना चाहते हैं तो कई रियल एस्टेट कंपनी आजकल नई तकनीकों द्वारा अच्छे घर बना रहीं है जो आपको उचित दामों में प्राप्त भी हो सकते हैं |

उदाहरण के तौर पर Wave City-गाज़ियाबाद में घर मात्रा 15.99 लाख से शुरू होते हैं, जो कि किराए के घर के एवज़ में एक अच्छा विकल्प है |

यदि आप इस विषय पर अधिक विस्तार से जानकारी चाहते हैं तो हमारे प्रतिनिधि से संपर्क करने के लिए हमें अपना मैसेज भेज सकते हैं |

Share This Story, Choose Your Platform!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *