घर को सुन्दर बनाये रखने के लिए चुनिए यह अनोखे उपाय - Wave City

घर को सुन्दर बनाये रखने के लिए चुनिए यह अनोखे उपाय

घर को सुन्दर बनाये रखने के लिए चुनिए यह अनोखे उपाय

अपने घर की सजावट और साफ़-सफाई को लेकर प्रत्येक गृहिणी बहुत चिंतित रहती है| वह यही सोचती हैं कि घर के हर कोने को किस प्रकार सुन्दरता से भर दिया जाए | घर में हर तरफ देखने पर ताज़गी लगे| आइये जानते हैं कि किस प्रकार हम अपने घरों को कुछ अनोखा और नया रूप प्रदान कर सकते हैं |

1. सबसे पहले हमें घर के रंगों पर ध्यान देना चाहिए केवल ये मत सोचिये कि दीवारों पर कौन सा रंग हो | दरवाज़े, खिड़की, घर की अलमारियां, फ़र्श सभी के रंगों को एक दूसरे के साथ रखकर देखिये, फिर सोचिये कि आपका घर कैसा दिखेगा | यदि इन सभी के रंगों का तालमेल सही रहे तो हम अपने घर को एक रॉयल लुक देने में सफल हो सकते हैं |

2. यदि आप चाहें तो बाज़ार से कुछ अच्छे चित्रकारों की कोई बड़ी तथा सुन्दर पेंटिंग या कुछ एंटीक पीसेज भी अपने घर की सुन्दरता को बढ़ाने के लिए घर के लिविंग रूम में लगा सकते हैं |

3. घर की साज-ओ-सज्जा को देखते हुए सारे रंगों को ध्यान में रखकर ही आप घर के परदों का चयन करें जिससे आपका लिविंग रूम और भी सुन्दर दिख सकता है | इसके अतिरिक्त आप घर का फर्नीचर पहले न लेकर, घर की रँगाई के बाद लें, जिससे आप घर के रंगों के हिसाब से फर्नीचर के रंग भी मिला सकें | इसके अतिरिक्त आप चाहें तो अपने घर व् बेडरूम के साइज़ व् रंगों को ध्यान में रखकर उन्हें किसी अच्छे कारीगर द्वारा घर पर भी तैयार करवा सकते हैं |

4. यदि आपका लिविंग रूम छोटा है तो फर्नीचर को बहुत सोच समझ कर लें | आप कुछ ऐसा चुनें जो देखने में थोड़ा छोटा लगे पर विस्तृत व् आरामदायक हो, इसके लिए आप उन सोफों या कुर्सियों का इस्तेमाल कर सकते हैं जो काम जगह लें |

5. इसके अतिरिक्त आप अपने घर की शोभा को बढ़ाने के लिए कुछ पारम्परिक प्रतिमा या कुछ और चीज़ें भी खरीद सकते हैं जैसे कि कोई टेबल चेयर सेट जिसमें कुछ देसी रंगों की झलक हो |

6. आप अपने सोफे व काउच के लिए कुछ डिज़ाइनर कुशन कवर्स लेकर भी हॉल की शोभा बढ़ा सकते हैं |

7. हॉल के कॉर्नर्स में आप चाहें तो कुछ अलग तरह के या छोटे पौधे भी लगा सकते हैं जिससे ग्रीनरी भी देखने को मिल सकेगी और घर की सुन्दरता भी बढ़ेगी |

8. बेडरूम में भी आप कुछ एंटीक लैम्प्स साइड टेबल पर सज़ा सकते हैं, जिससे बेडरूम की शोभा में चार चाँद लग जाएँ |

इसी प्रकार के और भी कई छोटे छोटे तरीकों से घर में आप कुछ कला का प्रदर्शन भी कर सकते हैं जिससे घर में नयापन भी बना रहता है | इन सभी चीज़ों से घर में आने वाले लोगों को भी बहुत अच्छा लगता है, खासतौर से जब कोई दफ्तर से थक हारकर घर लौट रहा हो तो उसे इस तरह का माहौल बहुत सुकून देता है |

यह भी पढ़ें: वेव सिटी के Dream Homes द्वारा सजाइये अपने सपनों में वास्तविकता के रंग |

Share This Story, Choose Your Platform!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *