विश्व-स्तरीय सुख-सुविधाओं के साथ वाटर और वेस्ट मैनेजमेंट भी- केवल Wave City में - Wave City

विश्व-स्तरीय सुख-सुविधाओं के साथ वाटर और वेस्ट मैनेजमेंट भी- केवल Wave City में

विश्व-स्तरीय सुख-सुविधाओं के साथ वाटर और वेस्ट मैनेजमेंट भी- केवल Wave City में

आज हम में से किसी को भी पानी की महत्ता और उसकी कमी के बारे में समझाने की ज़रुरत नहीं है| आप या हम अपने परिवार के लिए एक बेहतर कल को सुनिश्चित करना चाहते हैं, लेकिन अगर ऐसे में उन्हें भविष्य में आवश्यक मात्रा में और शुद्ध जल न मिल पाया तो सभी सुविधायें, अच्छा घर और विलासितापूर्ण जीवन शैली का अर्थ कुछ नहीं रह जाता|
घर तो आपको बहुत जगह मिल जायेंगे, लेकिन शुद्ध और उचित मात्रा में पानी की गारंटी क्या कोई दे सकता है? चलो देते भी होंगे! लेकिन एक ऐसी जगह जहाँ वाटर मैनेजमेंट प्लांट हो और पानी की अधिक से अधिक बचत की जाये, क्या ऐसी जगह पर रहना अधिक संतोषदायक नहीं होगा?
और ऐसा है केवल Wave City में| बिल्कुल सही समझे आप, ये वही Wave City है जो गाज़ियाबाद में NH 24 पर निर्माणाधीन है| Wave City के प्रसिद्ध होने के कारण हैं इसकी विशेष सुविधायें और आज के खरीदारों को ध्यान में रखकर किया जा रहा निर्माण|
इसी तरह Wave City ने पानी के मूल्य को भी समझा है, तभी तो यहाँ जल की बूँद बूँद के बेहतर तरीके से प्रबंधन की व्यवस्था की गई है| यहाँ जल से सम्बंधित सारा सिस्टम सेंसर पर आधारित है, यानि कि आटोमेटिक है | इन सेंसरों द्वारा पानी के PH लेवल यानि की जल की गुणवत्ता को मापा जा सकता है ताकि आप तक केवल शुद्ध पानी ही पहुंचे|
इसके अतिरिक्त यहाँ सभी पाइप बेशक धरती और दीवारों के भीतर हैं लेकिन किसी भी पाइप में ज़रा सी लीकेज की ख़बर भी ये सेंसर तुरंत दे देंगे|
साथ ही यहाँ किचन की सिंक और वॉश बेसिन में से बहकर जाने वाला पानी भी बर्बाद नहीं किया जाता, अपितु उसे स्टोर करके और पुनर्चक्रण करके बाद में बगीचों को सींचने के काम में लिया जाता हैं | Wave City में रेन वाटर हारवेस्टिंग का भी प्रबंध है, बारिश के पानी की हर बूँद को यहाँ संग्रहित कर उसे शुद्ध पानी में परिवर्तित करके, फिर उसका इस्तेमाल किया जाता है |
इसके अलावा Wave City में वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट भी लगाया जाएगा| Wave City के घरों से निकलने वाला हज़ारों टन वेस्ट यूँ नहीं फेंक दिया जाएगा, अपितु इस वेस्ट में से जो चीज़ें रीसायकल हो सकती हैं उन्हें अलग से इकट्ठा कर उनका पुनर्चक्रण किया जाएगा| तथा जो वेस्ट वातावरण को प्रदूषित नहीं करता और प्राकर्तिक है, उसका सही ढंग से उपचार कर खाद में परिवर्तिस कर उसका सदुपयोग Wave City के 750 एकड़ के हरित क्षेत्रों में किया जायेगा|

अब आप खुद ही सोचिये कि क्या Wave City के अतिरिक्त कोई और रिहायिशी परियोजना वातावरण या प्रकृति के हित में इतने कदम उठाती है?
इन सभी चीज़ों के साथ Wave City में वो सब कुछ भी है जो आपको एक विलासितापूर्ण जीवन शैली के लिए चाहिए, जैसे कि स्विमिंगपूल, बैडमिंटन कोर्ट, कम्युनिटी हॉल, वातानुकूलित जिम, आलीशान शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और आपकी बेहतर सुरक्षा की गारंटी |
अब आप ही निर्णय लीजिये कि स्वच्छ वातावरण और विश्वस्तरीय सुविधाओं से युक्त Wave City में घर लेना चाहते हैं या कहीं और|
वाटर और वेस्ट मैनेजमेंट के अतिरिक्त Wave City की और विशेषताओं के बारे में जानना चाहते हैं तो मेसेज बॉक्स में अपना सन्देश लिखकर हमें भेज सकते हैं| हमारे प्रतिनिधि उचित जानकारी के साथ आपको संपर्क करेंगे |
Image Source: Internet
जानिये राज और रोशनी ने क्यों लिया Wave City में प्लाट लेने का निर्णय|

Share This Story, Choose Your Platform!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *