वेव सिटी के Dream Homes द्वारा सजाइये अपने सपनों में वास्तविकता के रंग | - Wave City

वेव सिटी के Dream Homes द्वारा सजाइये अपने सपनों में वास्तविकता के रंग |

वेव सिटी के Dream Homes द्वारा सजाइये अपने सपनों में वास्तविकता के रंग |

Dream Homes, अक्सर यह नाम हमारे मन में आता है जब हम अपने घर के बारे में सोच रहे होते हैं | जिस तरह से हम आधुनिक घर का स्वप्न अपने मन में लिए रहते हैं वैसे ही घर को वास्तव में हमारे लिए बनाने का कार्य Wave Infratech गाज़ियाबाद में एक Hi-Tech City के निर्माण द्वारा कर रहे हैं, जिसका नाम है Wave City | Wave City दिल्ली-एन.सी.आर में NH 24 पर निर्माणाधीन है जो पूर्णतया आधुनिक तकनीकों को लागू करके बनायी जा रही |

Wave City में यूँ तो विभिन्न प्रकार की प्रॉपर्टीज निर्माणाधीन है किन्तु इन सब में से Dream Homes हैं जो आपके नए घर के सपने को वास्तविकता प्रदान कर सकते हैं क्योंकि इनकी कीमत मात्र 15.99 लाख रूपए से आरम्भ होती है और केवल इतनी ही कीमत में आपको Hi-Tech City की सम्पूर्ण सुख-सुविधाएं मिलती हैं | यहाँ पर लगभग 2400 से ज्यादा Dream Homes का निर्माण किया जा रहा है जो 7 गगन चुम्बी इमारतों में विधिवत बनाए जा रहे हैं तथा जिनमें से 1500 का ढांचा पूर्ण रूप से बनकर तैयार है | Dream Homes में आप 1, 2 तथा 3 BHK के घर अपनी आवश्यकतानुसार चुन सकते हैं |

यह भी पढ़ें: बच्चों को तैयार कीजिये बेहतर भविष्य के लिए-Wave City में

इसके अतिरिक्त यहाँ आम खरीददारों की हर इच्छा तथा ज़रुरत का विशेष ध्यान रखते हुए सभी सुख सुविधायें उपलब्ध हैं | यहाँ वातावरण को ध्यान में रखते हुए 6.5 एकड़ में सिर्फ एक हरा भरा सेंट्रल पार्क बनाया जा रहा है जहां कई रंगों के फूल व् हरे भरे वृक्ष आपका मन मोहने के साथ वातावरण को शुद्ध रखने का भी कार्य करेंगे | इसके अतिरिक्त आपके स्वास्थ्य व् मनोरंजन को ध्यान में रखते हुए यहाँ Swimming Pool, Badminton Court, Gym तथा Community Hall जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी| इसके अतिरिक्त खरीददारी व् मनोरंजन हेतु यहाँ सर्वाधुनिक Shopping Center भी निर्माणाधीन है जिसे Wave Galleria के नाम से जाना जाएगा | यह एक ऐसी जगह है जहां भविष्य में आपको ख्याति प्राप्त Retail Showrooms तथा Food Joints तो मिलेंगे ही, साथ ही आपको यहाँ के कमर्शियल स्पेस में निवेश करने का भी अवसर मिलेगा |

Wave City में Dream Homes को चुनकर आपको न केवल सुविधाओं से सम्पन्न घर मिलेगा, अपितु यहाँ परिवार की पूर्ण सुरक्षा भी सुनिश्चित होगी | इस पूरी सिटी में सी. सी.टी.वी. कैमरे लगे होंगे जिनके द्वारा यहाँ स्थित सेंट्रल कमांड सेन्टर इस पूरे क्षेत्र की कड़ी निगरानी करेगा | घर से बाहर निकलने पर आपको आवागमन में असुविधा न हो इसीलिए यहाँ से मेट्रो स्टेशन तक एक्सप्रेस बस सेवा भी चलाई जाएगी | इसके अतिरिक्त यहाँ के निवासियों के लिए “My City App” भी है जो आपके लिए कई तरीकों से सहायक होगा |

इन सब के अतिरिक्त यहाँ पर राष्ट्रीय राजमार्ग का चौड़ीकरण, ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे, नज़दीकी मेट्रो स्टेशन तथा अन्य कई जन सेवा कार्यों के लिए इमारतों का निर्माण होना है, जिनसे Wave City से आवागमन पूर्णतया सुलभ हो जाएगा, साथ ही यहाँ के क्षेत्र का विकास यहाँ की सम्पत्ति के लिए भविष्य में बहुत लाभकारी होगा |

इसके साथ-साथ और भी बहुत से लाभ और सुविधाएं हैं Wave City में आने के |

यदि आप भी अपने परिवार हेतु इन त्यौहार के दिनों में Dream Homes में अपना घर बुक कराना चाहते हैं या अधिक जानकारी चाहते हैं तो नीचे दिए गए बॉक्स में मैसेज लिखकर हमें संपर्क कर सकते हैं |

Wave City ने रखा मंजू और मनोज के घर के साथ उनके मनोरंजन का भी भरपूर ध्यान

Share This Story, Choose Your Platform!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *