Wave City ने रखा मंजू और मनोज के घर के साथ उनके मनोरंजन का भी भरपूर ध्यान - Wave City

Wave City ने रखा मंजू और मनोज के घर के साथ उनके मनोरंजन का भी भरपूर ध्यान

Wave City ने रखा मंजू और मनोज के घर के साथ उनके मनोरंजन का भी भरपूर ध्यान

हम सभी अपने घर और दफ्तर के कामों में बहुत व्यस्त रहते हैं | पूरे सप्ताह में बस 1- 2 दिन का अवकाश मिलता है जिसमें घर के कई कार्यों को समाप्त करना होता है, साथ ही कार्य समापन के पश्चात जो समय मिले उसमें कहीं बाहर घूमने जाना या किसी प्रकार से स्वयं का मनोरंजन करना अच्छा लगता है | यह अति आवश्यक भी है क्योंकि कई दिनों की व्यस्तता के बाद स्वयं को आराम देना या यूँ कहें कि मन को सुकून देना भी आवश्यक है, जिससे आपमें फिर से उर्जा का संचार हो सके |

इसी तरह, मंजू और मनोज भी कई दिनों तक व्यस्त रहने के बाद अवकाश में घूमना पसंद करते थे | मगर उनकी इच्छा इसलिए अधूरी रह जाती थी क्योंकि उनके घर के आस पास कोई घूमने-फिरने की जगह नहीं थी | अचानक एक दिन इन्टरनेट पर कुछ देखते हुए उन्हें Wave City का एक विज्ञापन दिखाई पड़ा, उसके द्वारा वे Wave City की वेबसाइट पर पहुंचे जहाँ उन्हें Wave City में मिलने वाली सभी सुविधाओं का पता चला | अधिक जानकारी प्राप्त करने हेतु तथा अपने मन को संतुष्टि देने के लिए मंजू और मनोज कुछ दिनों पश्चात NH-24 पर स्थित Wave City पहुँच गए |

वहाँ पहुंचकर Wave City के प्रतिनिधि से वार्तालाप करने पर मंजू और मनोज को पता चला कि यहाँ घर भी वाजिब दाम पर मिल सकता है तथा सुख सुविधाएं भी भरपूर हैं | Wave City के प्रतिनिधि ने उन्हें बताया कि शारीरिक तथा खेल कूद की गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए यहाँ स्विमिंगपूल तथा बैडमिंटन कोर्ट हैं | साथ ही यदि आप सुबह टहलना चाहें या शाम को दफ्तर से आने के बाद हरियाली व् पक्षियों की चहचहाहट के बीच बैठकर अपने मन को सुकून देना चाहें तो आप यहाँ के 37 एकड़ में निर्मित सेंट्रल पार्क में आ सकते हैं | इसके अलावा यहाँ क्लब, कम्युनिटी हॉल और विशाल हरित क्षेत्र भी हैं |

इसके बाद जब मंजू और मनोज को Wave Galleria के बारे में पता चला तो उनका उत्साह यह जानकर और भी बढ़ गया कि खरीददारी तथा खाने-पीने के लिए उन्हें Wave City से कहीं बाहर नहीं जाना पड़ेगा और घर की सारी जरूरतें भी इसी शॉपिंग कॉम्लेक्स से पूरी हो जाएँगी |

मंजू और मनोज का प्रश्न अब Wave City के प्रतिनिधि से घर के बारे में था | वे दोनों एक माध्यम आकार का घर चाहते थे, फल स्वरूप Wave City के प्रतिनिधि ने उन्हें Dream Homes के बारे में बताया जो Wave City के सेक्टर -5 में निर्मित हैं तथा जिनकी कीमत 15.99 लाख रूपए से शुरू होती है | साथ ही उन्हें मासिक क़िस्त की भी पूरी जानकारी वहां बैठे बैंक के प्रतिनिधि द्वारा दी गयी |

Wave City के Dream Homes में 1, 2 और 3 BHK के घर उपलब्ध हैं, जिनका मूल्य क्रमश 15.99 लाख, 24.5 लाख एवं 33 लाख से शुरू होता है, इसी के साथ-साथ इसमें पार्किंग और पावर बैकअप भी निशुल्क है | यह सब जानने के बाद मंजू और मनोज ने कुछ और आवश्यक जानकारी ली और Wave City के ब्रोशर लेकर अपने घर की तरफ निकल पड़े |

घर लौटकर मंजू और मनोज ने आपसी विचार- विमर्श के बाद Wave City में घर लेने का निर्णय ले लिया तथा अगले अवकाश तक उन्होंने घर खरीदने के लिए जरूरी दस्तावेज़ भी इकट्ठे कर लिए | Wave City में अपना घर लेने की बात से दोनों काफी उत्साहित और प्रसन्न थे |

यदि आप भी मंजू और मनोज की तरह अपनें जीवन को नया रंग देना चाहते हैं और अपने लिए एक बेहतर जगह की तलाश कर रहे हैं तो एक बार Wave City में बन रहे घरों के बारे में पूरी जानकारी लीजिये | इसके लिए आप अपना मैसेज नीचे लिख कर वेव सिटी से संपर्क कर सकते हैं और अपने प्रश्नों के उत्तर पा सकते हैं |

केवल 1 लाख रूपये देकर हो जायेगा आपके 2 BHK के घर का सपना पूरा

Share This Story, Choose Your Platform!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *