सवेरा होम्स

ई डब्ल्यू एस और एल आई जी अपार्टमेंट्स

उत्तर प्रदेश शासन की हाईटेक टाउनशिप नीति के अधीन दुर्बल एवं अल्प आय परिवारों हेतु आवासीय योजना अब आप प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत अपने गृह ऋण पर ब्याज सब्सिडी पा सकते हैं।

  • इस योजना के अन्तर्गत विकसित होने वाली आवासीय इकाइयाँ "WAVE CITY" 14 लेन NH-24 पर स्थित
  • गाज़ियाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा अनुमोदित इकाइयाँ
  • गाज़ियाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा ड्रॉ सिस्टम से आंवटन
भवनों के प्रकार इकाई क्षेत्रफल (वर्गमी०) उपलब्ध भवनों की संख्या बेसिक विक्रय मूल्य
दुर्बल आय वर्ग (EWS) 25.03 360 ₹4.68* लाख
अल्प आय वर्ग (LIG) 35.01 415 ₹10.08* लाख

अर्हताः

1. अल्प आय वर्ग (LIG) के आवेदक की वार्षिक आय ₹03-06 लाख होनी चाहिये ।

2. दुर्बल आय वर्ग (EWS) के आवेदक की वार्षिक आय ₹03 लाख तक होनी चाहिये।

3. आवेदक को अधिकृत सरकारी अधिकारी द्वारा सत्यापित आय प्रमाण पत्र संलग्न करना होगा।

4. आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए।

आवेदनः

योजना का आवेदन पत्र पंजाब एण्ड सिंध बैंक की आनंद विहार, शाहदरा, विवेक विहार, राज नगर, कौशाम्बी शाखाओं या मैसर्स उप्पल चढ़ा हाइटक डवलपर्स प्रा० लि० के कार्यालय से ₹500 का भुगतान कर प्राप्त किया जा सकता है।