NH 24, यू. पी. गेट से लेकर डासना तक की सड़क जो लगभग 20 किलोमीटर की है, को चौड़ा करने के प्रस्ताव को कैबिनेट से मंज़ूरी मिलने की जल्द सम्भावना है | 35 साल बाद यह प्रस्ताव तब पूर्ण होने जा रहा है जब NH 24 से जुड़े शहर आधुनिकता को सहर्ष स्वीकार कर रहे हैं |
इस चौड़ीकरण के पश्चात दिल्ली, नॉएडा, तथा गाज़ियाबाद के लोगों को बहुत लाभ मिलेगा| इसमें 6 लेन के टोल रोड तथा 8 लेन के टोल फ्री रोड के निर्माण का कार्य पूरा होते ही बिना ट्रैफिक जाम के लोग आसानी से यात्रा कर सकेंगे और यात्रा का समय लगभग आधे से भी कम रह जाएगा |
20 किलोमीटर के इस मार्ग से थोडा आगे मेरठ एक्सप्रेस- वे को भी जोड़ा जाएगा जिससे मेरठ बाईपास से आने वाले लोग बिना किसी कठिनाई के NH 24 पर उतर सकेंगे | इसका अर्थ है कि मेरठ से आने वाले लोग अब काफी कम समय में तथा बिना किसी जाम की परेशानी से गुज़रे, बहुत जल्दी गाज़ियाबाद, दिल्ली और नॉएडा की दूरी तय कर सकेंगे |
इस मार्ग के चौड़ीकरण में 20 किलोमीटर (यू. पी. गेट से लेकर डासना तक) में से 17 किलोमीटर तक की सड़क के दोनों तरफ गाज़ियाबाद बसा है, जिसमें एक तरफ Wave City का 4500 एकड़ का क्षेत्र भी है | अब ज़ाहिर सी बात है कि जब बड़ी जगह इस शहर की है तो लाभ भी यहीं के लोगों को अधिक मिलेगा, ऐसे में गाज़ियाबाद का भविष्य में तेज़ी से विकास होना निश्चित है| यह समय नॉएडा तथा गाज़ियाबाद में निवेश करने या घर खरीदने हेतु सबसे उत्तम समय है क्योंकि इस मार्ग के चौड़ीकरण के साथ ही यहाँ की सम्पति के मूल्य भी बढ़ने की पर्याप्त संभावनाएं हैं |
यह भी पढ़ें: पार्क्स, हरियाली और सुरक्षा- दीजिये अपने परिवार को सुनहरा जीवन |
20 किलोमीटर के इस मार्ग में अगर कहीं चुनौती होगी वहाँ एलिवेटेड सड़कों का निर्माण होगा | इस मार्ग के चौडीकरण के प्रस्ताव की मंज़ूरी के साथ इससे जुड़े सभी शहरों का विकास तो होगा ही साथ ही यहाँ के लोगों का आवागमन और अधिक सुगम्य हो जाएगा |
राष्ट्रीय राजमार्ग 24 पर बसे Wave City या अन्य रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स के दाम बढ़ने की संभावना भी NH 24 के विकास के साथ साथ बढ़ती जा रही है | NH 24 के दायीं और बायीं तरफ का क्षेत्र गाज़ियाबाद के सबसे तेजी से विकसित और बसते हुए क्षेत्रों में से एक है | इसके बावजूद यहाँ के घरों की कीमत आज के समय में भी 16 लाख से शुरू होती है, इसीलिए रियल एस्टेट विशेषज्ञों द्वारा यह प्रमुख रूप से कहा जाता है कि अगले 3 महीने NH 24 पर निवेश करने का या घर लेने का सबसे अच्छा समय हो सकता है |
NH 24 या आस पास के क्षेत्र के विकास या यहाँ कि प्रॉपर्टी दरों की अधिक जानकारी के लिए आप हमारे एक्सपर्ट्स को नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स के माध्यम से मैसेज कर सकते हैं |
यह भी पढ़ें: घर मिलेगा 15.99 लाख में, वो भी Hi-Tech सिटी में
Share This Story, Choose Your Platform!