यह वर्ष अपने साथ गाज़ियाबाद के लिए कई उपहार भी लाया है और यह सभी उपहार इस शहर में रहने वाले लगभग 40 लाख लोगों को ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात पाने में सहायक होंगे | गाज़ियाबाद में पाँच प्रोजेक्ट्स ऐसे हैं जिनकी समाप्ति इस वर्ष में लगभग तय ही है, जिसके पश्चात लोगों को ट्रैफिक जाम का सामना बहुत कम करना पड़ेगा |
सरकार द्वारा तो यह भी माना जा रहा है कि इन प्रोजेक्ट्स के पूरे होते ही इन रास्तों पर सफ़र का समय भी बहुत कम हो जाएगा | सबसे उत्तम ख़बर यह है कि इसी विकासशील शहर में बन रहा है Wave City जो इन प्रोजेक्ट्स के साथ साथ ही अपना रूप ले रहा है जहाँ आपको मिलेंगे विकास की ओर कदम बढ़ाते शहर में सर्वाधिक सुविधाओं से सम्पन्न घर |
1. गाज़ियाबाद में पूरे होने जा रहे प्रोजेक्ट्स में से एक है दिलशाद गार्डन की ओर से नए बस अड्डे तक मेट्रो लाइन | इस प्रोजेक्ट की समाप्ति का समय लगभग जून 2017 तक बताया जा रहा है और इसका 55 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है | इस प्रोजेक्ट में आठ मेट्रो स्टेशन बनाए जा रहे हैं जो कि 9.41 किलोमीटर की लाइन पर हैं |
2. गाज़ियाबाद का दूसरा प्रोजेक्ट जो इस वर्ष के अप्रैल – मई में ही पूरा हो जाएगा, वह है यूपी गेट से राज नगर एक्सटेंशन के बीच बन रहा एलिवेटेड रोड, जो लगभग 9.3 किलोमीटर लम्बा होगा | यह प्रोजेक्ट भी लगभग 75 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है और इसका केवल एक चौथाई भाग ही शेष बचा है | इस रोड के पूरा होते ही यूपी गेट से राज नगर एक्सटेंशन तक का सफ़र 45 मिनट से घटकर केवल 10 मिनट का ही रह जायेगा |
3. मेरठ ट्राई-सेक्शन पर बन रहा ग्रेड सेपरेटर भी अपनी समाप्ति की ओर अग्रसर है | यह ट्रैफिक जाम लगने वाली जगह है जहां से लाखों वाहन प्रतिदिन गाज़ियाबाद में आते और जाते हैं | इस प्रोजेक्ट के पूरे होने के पश्चात यह भी इस शहर की सबसे तेज़ चलने वाली सड़कों में से होगा जिसकी लागत लगभग 35 करोड़ रूपये है |
4. हिंडन नदी के पास बन रहा रेलवे अंडर ब्रिज भी पूरा होने वाला है | हिंडन नदी के साथ साथ जाने वाली सड़क, जो गाज़ियाबाद को हिंडन नदी के दूसरी तरफ के क्षेत्रों जैसे, वसुंधरा और इंदिरापुरम से जोड़ती है, पर बहुत ज्यादा ट्रैफिक जाम होता है, जो लगभग रोज़ की समस्या है | इस रेलवे अंडर ब्रिज के बनने के बाद यहाँ ट्रैफिक की समस्या काफी हद तक सुलझ जाएगी |
5. साहिबाबाद रेलवे स्टेशन पर एक-दो महीने में रेलवे अंडर ब्रिज का कार्य पूरा हो जाएगा, जिसका बजट लगभग 28 करोड़ रूपये का है | इसके बनते ही डेल्टा कॉलोनी के लोगों को बहुत राहत मिलेगी जो इस समय इस रास्ते पर रोज़ भारी ट्रैफिक का सामना करते हैं |
इसी प्रकार, जब किसी क्षेत्र का विकास होता है तो वह जिले के अन्य क्षेत्र के लोगों को भी प्रेरित करता है और विकास की उम्मीद जगाता है, जिसके कारण पूरे क्षेत्र का सर्वांगीण विकास संभव हो पाता है |
यदि आप गाज़ियाबाद के विकास से जुड़ी और जानकारी चाहते हैं तो नीचे दिए गए मेसेज बॉक्स के माध्यम से हमारे सलाहकार को संप
Share This Story, Choose Your Platform!