जहाँ हम लोग एक साइकिल खरीदने लेने से पहले भी शुभ दिन और समय पर ध्यान देते हैं, वहाँ घर खरीदने पर तो लोग शुभ दिन, शुभ मुहूर्त, पूजा सब करते हैं तथा रिश्तेदारों को भी बुलाते हैं| क्योंकि घर खरीदना परिवार में सबसे ख़ुशी का मौका बन जाता है और लोग अपने घर में प्रवेश की तैयारियां आरम्भ कर देते हैं | इसके साथ ही हर परिवार घर या प्लॉट खरीदने से पहले हमेशा वास्तुशास्त्र पर भी विचार करता है |
बहुत से लोग नहीं भी मानते, लेकिन वास्तु हमारे घर और जीवन का एक अभिन्न अंग है जिसके सकारात्मक और नकारात्मक दोनों ही प्रभाव हम पर और हमारे घर परिवार पर पड़ते हैं |
घर या प्लॉट लेने से पहले वास्तु से जुड़ी कुछ चीज़ों का ध्यान अवश्य रखें, ताकि आप इसके नकारात्मक प्रभावों से बच सकें |
1. सबसे पहली बात यह है कि प्लॉट या घर कितना ही आलीशान और सुन्दर क्यों न हो, श्मशान, किसी मोड़ या नदी- नाले के पास घर कभी न खरीदें | श्मशान के पास घर होने से परिवार का स्वास्थ्य बिगड़ने लगता है और घर में दरिद्रता आने के आसार रहते हैं|
2. वास्तुशास्त्र के अनुसार घर का प्रभाव आपके व्यवसाय पर भी पड़ता है| यदि आप कोई बिज़नेसमैन हैं तो आपके दक्षिण की ओर मुख रखने वाला घर बेहद शुभ रहेगा और आपकी सभी आर्थिक समस्याएं भी दूर होंगी |
3. वहीँ यदि आप समाज सेवा के कार्यों से जुड़े हैं तो आपके लिए पश्चिम की तरफ मुख रखने वाला घर ही शुभ होगा | और यदि आप सरकारी कर्मचारी हैं तो आपके लिए उत्तर मुखी घर लाभदायक सिद्ध होगा |
4. इन सब चीज़ों के अलावा यह भी अवश्य ध्यान रखें कि किसी विदेशी और मानसिक रोगी से कभी घर न खरीदें अन्यथा आपको हानि पहुँच सकती हैं |
5. वास्तु के अनुसार यदि आपके घर के पास कोई नदी है और उसका जल प्रवाह पश्चिम से पूर्व की ओर है, तो वह बेहद शुभ होगा | लेकिन यदि आप जिस घर को ले रहे हैं और उसके पास दक्षिण में कोई नदी या नाला बह रहा है, तो वह शुभ नहीं हैं|
दिल्ली एन. सी.आर. में यदि घर लेने निकलें और ख़ास तौर से प्लॉट, तो वैसे ही हमारे पास विकल्प कम रह जाते हैं और उस पर यदि हम इतनी अधिक वास्तु टिप्स देखें तो घर लेना बहुत मुश्किल है | लेकिन एक जगह है जहां आपको छोटे से बड़े फ्लैट, इंडिपेंडेंट फ्लैट, विला और यहाँ तक कि प्लॉट भी मिल सकते हैं | यह जगह है Wave City जो कि गाज़ियाबाद के NH 24 पर निर्माणाधीन है | यहाँ के सभी घर एक साधारण नागरिक के अनुसार ही बनाए जा रहे हैं जहां आधुनिकता, स्वच्छता और सुरक्षा, सब कुछ मिलेगा और सभी घर वास्तु के अनुरूप भी होंगे |
Share This Story, Choose Your Platform!