पौधों के जरिये इस तरह बढ़ाएं अपने घर की सुन्दरता को - Wave City

पौधों के जरिये इस तरह बढ़ाएं अपने घर की सुन्दरता को

पौधों के जरिये इस तरह बढ़ाएं अपने घर की सुन्दरता को

घर को कैसे और अधिक सुन्दर बनाया जाए, कैसे सजाया-संवारा जाए, इस विषय में अधिकतर लोग रूचि लेते हैं| घर को सजाने संवारने और हरा-भरा बनाने के बहुत से तरीके हैं जो प्रचलित हैं | वैसे अगर कोई उत्कृष्ट घरों की तलाश में हो तो इस समय Wave Infratech द्वारा NH 24 पर निर्माणाधीन Wave City में ऐसे घर उपलब्ध हैं जहाँ आपको इसकी साज-सज्जा के बारे में अधिक नहीं सोचना पड़ता | क्योंकि, यहाँ आपको सर्वोच्च तकनीक द्वारा बनाए जा रहे घर मिलेंगे जो देखने में भी बेहद आकर्षक होंगे |

Wave City की विशेषता यह है कि यहाँ आपको मिले-जुले प्रकार के घर मिलेंगे जैसे कि Wave Floors, Prime Floors, Wave Premium Floors, Dream Homes इत्यादि| साथ ही यदि आपकी Plots खरीदने में रूचि है तो वह भी आपको Wave City के भीतर ही मिल सकते हैं | यहाँ आपको प्राथमिक सुविधाओं के साथ ही अन्य कई सुविधायें मिलेंगी और यातायात हेतु सुलभता भी आपको Wave City द्वारा ही दी जाएगी|

यूँ तो Wave City के घर पहले ही उत्कृष्ट हैं लेकिन आप इन घरों को फूल- पौधों के माध्यम से और भी अधिक सुन्दर बना सकते हैं | आज के समय में जिस तरह हम प्रदूषण भरे वातावरण में सांस ले रहे हैं, ऐसे में घर में रखे पौधे न केवल आपके घर को सुन्दर बनायेंगे अपितु आपके घर की वायु को भी शुद्ध करने का कार्य करेंगे | आइये जानते हैं कि कौन से पौधे आप घर के भीतर रख सकते हैं जिनसे आपके घर की सुन्दरता में चार चाँद लग जायेंगे |

1. एलोवेरा –

एलोवेरा का पौधा घर की वायु को शुद्ध करेगा, सुन्दरता को बढ़ाएगा, साथ ही आपके खुद के रूप को निखारने में भी सहायक होगा | इस पौधे में आप हफ्ते में एक दिन पानी डालें तो भी बहुत है | इस तरह इसे किसी विशेष देखभाल की भी ज़रुरत नहीं है और आप आसानी से इसे घर में रख सकते हैं |

2. स्नेक प्लांट

इस पौधे को भी आप घर के किसी भी कोने में रख सकते हैं | इसे हलकी रौशनी व थोड़े पानी के साथ आसानी से सजीव रखा जा सकता है और यह देखने में भी सुन्दर लगता है |

3. फिडल फिग –

यह पौधा थोडा बड़ा है तो आप इससे कार्नर की शोभा को बढ़ा सकते हैं | इसे सूर्य प्रकाश में रखना अधिक उचित है और इसमें पानी की आवश्यकता भी तभी पड़ती है जब गमले के ऊपर की मिटटी की सतह पूरी तरह से सूख रही हो | इस तरह यह पौधा भी आपसे कोई विशेष देखभाल की मांग नहीं करता |

4. पीस लिली-

यह पौधा गहरे हरे रंग का होता है, तो यदि आप इसे वहाँ रखें जहां की दीवारों का रंग हल्का हो तो यह देखने में अत्यंत सुन्दर लगेगा | इसे आप हल्की रौशनी के साथ थोड़े से पानी के साथ सजीव रख सकते हैं |

5. स्प्लिट लीफ फिलोदेंद्रों –

यह पौधा भी थोडा बड़ा है और अपनी बड़ी पत्तियों के कारण देखने में बहुत ही भव्य लगता है | इसे भी किसी विशेष देखभाल की आवश्यकता नहीं है |

ऊपर बताये गए सभी पौधे घर की वायु को शुद्ध रखने के साथ सुन्दरता को भी बढ़ाते हैं | आज के समय में घर में पौधे रखना केवल फैशन नहीं है अपितु यह अनिवार्य हो गया है ताकि आप कम से कम अपने घर में तो वातावरण को शुद्ध रख सकें |

यदि आप इस प्रकार की घर को व्यवस्थित और शुद्ध रखने जैसी और जानकारी चाहते हैं या फिर एक ऐसा घर लेने की सोच रहे हैं जहाँ पर पेड़-पौधे और हरियाली पहले से ही उपस्थित हो, तो आप हमारे एक्सपर्ट्स से संपर्क कर सकते हैं और जानकारी प्राप्त कर सकते हैं |

Share This Story, Choose Your Platform!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *