किराये के घर की बजाय चुनिए अपना घर बहुत ही सीमित दामों में | - Wave City

किराये के घर की बजाय चुनिए अपना घर बहुत ही सीमित दामों में |

किराये के घर की बजाय चुनिए अपना घर बहुत ही सीमित दामों में |

आज के ज़माने में हम सभी लोग अपना घर खरीदने का सपना देखते हैं | ऐसा ही एक सपना किराये के बढ़िया घर में रह रहे संजीव और नीलम भी देख रहे थे और उसे पूरा करने का हर संभव प्रयास भी कर रहे थे | परन्तु महंगाई दिन प्रतिदिन जिस रफ़्तार से बढ़ रही है वो तो हम सब जानते ही हैं | ऐसे में यह दोनों पति-पत्नी इस चिंता में थे कि इस महंगाई में घर का किराया देने में ही सारा धन खर्च हो जाता है तो अपना घर लेने के लिए धन कहाँ से जोड़े | ऐसे में उन्होंने एक दिन अखबार में Wave City का विज्ञापन देखा और इसके बारे में जानने की कोशिश की |

दौड़-धूप और थकान भरे दिन के बाद Wave City में होगी सुकून की शाम

अगले ही दिन संजीव और नीलम अपने बच्चों को स्कूल भेज कर NH 24 पर स्थित Wave City आ पहुंचे | परिसर के भीतर प्रवेश करते ही चारों ओर की हरियाली देखकर वे दोनों स्तब्ध रह गए क्योंकि उन्होंने कल्पना भी नहीं की थी कि दिल्ली के इतने नज़दीक कोई ऐसी हरी भरी जगह भी रहने को मिल सकती है | यहाँ का प्रदूषण रहित तथा स्वच्छता पूर्ण वातावरण देखकर संजीव और नीलम हैरान थे |

थोड़ा आगे आकर उन्होंने निर्माणाधीन घरों और आंतरिक क्षेत्र का निरिक्षण किया, जहाँ पर उन्होंने पेड़-पौधे तथा चौड़ी सडकें देखी | यह सब देखने के बाद संजीव को लगा कि Wave City में घर काफी मेहेंगे होंगे और इसी सोच की वजह से उन्होंने वहां से लौटने का सोचा | परन्तु नीलम ने सलाह दी कि आये हैं तो प्रतिनिधि से मिलकर जानकारी प्राप्त करने में क्या हर्ज है | दोनों ने Wave City प्रतिनिधि से मिलने का फैसला किया और जब प्रतिनिधि ने उन्हें विस्तार से Wave City के बारे में बताया तो दोनों काफी प्रसन्न हुए |

Wave City के प्रतिनिधि ने उन्हें Dream Homes के बारे में बताया जिनकी कीमत महज़ 15.99 लाख रूपए से शुरू होती है | Dream Homes में 1 BHK, 2 BHK और 3 BHK उपलब्ध है| उन्हें घर में मिलने वाली सुविधाओं से भी अवगत कराया गया, जिसे जानने के बाद संजीव और नीलम बेहद प्रसन्न थे | प्रतिनिधि ने उन्हें यह भी समझाया कि किस तरह वे किराये में धन व्यर्थ न करके, उसी धन से EMI भरकर कुछ ही वक़्त में अपना घर पा सकते हैं | संजीव और नीलम ये जानने के पश्चात वहाँ की और सुख-सुविधाओं के बारे में जानने को उत्सुक हुए |

दिल्ली की छोटी-छोटी गलियों से परे आपकी खुशियों का ठिकाना

फिर उन्हें यहाँ की मूलभूत सुविधाएं जैसे कि स्विमिंग पूल, क्लब, कम्युनिटी हॉल, Wave Galleria शॉपिंग कॉम्प्लेक्स तथा 37 एकड़ में फैले सेंट्रल पार्क की जानकारी दी गयी | साथ ही उन्हें बताया गया कि Wave City नोएडा, गाज़ियाबाद तथा दिल्ली से बहुत ही कम दूरी पर है और यहाँ BRT कॉरिडोर तथा ट्रांसपोर्टेशन की भी अच्छी सुविधा है जिससे आपको आवागमन में कोई कठिनाई नहीं होगी | इसके अलावा संजीव और नीलम को “MyCity App” के बारे में भी जानकारी दी गयी |

सारी जानकारी हासिल करने के पश्चात संजीव और नीलम बहुत प्रसन्न हुए तथा उन्होंने तुरंत ही यहाँ घर खरीदने का निर्णय ले लिया | उन्हें जो बात Wave City के बारे में अच्छी लगी वो थी यहाँ के घरों की कीमत और उन्हें खरीदने के लिए EMI का विकल्प | वो ये जानकर संतुष्ट थे कि जितना धन वह किराये के घर के लिए देते थे अब हर महीने उतनी ही EMI देकर उन्हें अपना आशियाना मिल जाएगा वो भी उत्तम सुविधाओं के साथ |

यदि आपकी भी परिस्थिति संजीव और नीलम से मिलती जुलती है तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कीजिये और घर से सम्बंधित अपनी समस्या का समाधान पाइए |

नीचे दिये गए कमेंट बॉक्स में अपना मैसेज शेयर कीजिये |

Wave City की विश्व-स्तरीय सुविधाओं पर एक दृष्टि

Share This Story, Choose Your Platform!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *